टाटा मोटर्स की वैश्विक थोक बिक्री नवंबर में 15% गिरी

नयी दिल्ली
 वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसके समूह के वाहनों की थोक वैश्विक बिक्री नवंबर महीने में 15 प्रतिशत गिरकर 89,671 इकाई रही। एक साल पहले के इसी महीने में उसने 1,04,964 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बयान में कहा कि नवंबर 2019 में सभी तरह के यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री 11.72 प्रतिशत गिरकर 58,641 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 66,429 इकाई था। जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री नवंबर में 2.44 प्रतिशत कम होकर 48,105 इकाई रही, जो कि एक साल पहले के इसी महीने 49,312 इकाई था। इसमें जगुआर ब्रांड के 10,801 वाहन और लैंड रोवर ब्रांड के 37,304 वाहन थे। कंपनी ने कहा कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहन और टाटा देवू ब्रांड के वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 31,030 इकाई रही। यह एक साल पहले इसी माह की बिक्री से 19 प्रतिशत कम है। नवंबर 2018 में यह आंकड़ा 38,535 वाहन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *