झोपड़ी में आग लगी, मासूम भाई-बहन की मौत

जरुवाखेड़ा
सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के सिलौधा गांव में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। जिससे कटनी जिले के एक मजदूर के मासूम बेटे-बेटी की मौत हो गई।

खुरई थाना प्रभारी रोहित मिश्रा के मुताबिक कटनी जिले की बड़वारा तहसील के ग्राम मिडरा से 17 मजदूर सागर जिले के सिलौधा गांव के किसान रामकृष्ण राजपूत की फसल काटने आए हैं। मजदूरों ने खेत में ही पॉलीथिन, घास आदि से झोपड़ियां बना रखी हैं। इन्हीं में से झब्बूलाल कोल की झोपड़ी में अचानक आग लग गई।

उस समय सभी मजदूर झोपड़ियों से कुछ दूर खेत में फसल काट रहे थे। झोपड़ी में झब्बूलाल का बेटा धर्मेंद्र कोल(6) और बेटी शकीला(4) सो रही थी। झोपड़ी से आग की लपटें उठती देखकर मजदूर वहां आए। अपने साधनों से आग बुझाई, लेकिन तब तक झुलसने से दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पूरी झोपड़ी जल चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *