झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र: योगी आदित्यनाथ

 
लखनऊ

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने पांच थीम पर जोर दिया है। वहीं कांग्रेस के इस वादे पर सियासी घमासान मच गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र किसानों का अपमान है। बीजेपी हर वर्ग की सरकार है। हमारा चौकीदार प्योर है, श्योर है। चौकीदार को चोर कहना कांग्रेस के संस्कार है।

मेनिफेस्टो में किए गए 5 प्रमुख वादे:-

हर साल गरीब तबके के 20 फीसदी लोगों के खाते में 72,000 रुपये डाले जाएंगे। कांग्रेस ने इस स्कीम के लिए 'गरीबी पर वार, हर साल 72 हजार' का नारा दिया है।
22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कांग्रेस ने किया है। 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का वादा किया गया है। 3 साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए किसी से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।
मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान।
किसानों के लिए अलग से बजट जारी करने का ऐलान। किसानों का कर्ज न चुका पाना अपराध के दायरे से बाहर होगा।
जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, आईआईएम समेत टॉप संस्थानों तक गरीबों की पहुंच को आसान करने का वादा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *