झाबुआ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, कांतिलाल और भानू ने डाला वोट, EVM में आई खराबी

झाबुआ

आज सोमवार सुबह सात बजे से झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ है।मतदाता अपने नए विधायक को चुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।  इस सीट से कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच है।  झाबुआ चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।सुरक्षा के लिए चार केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कंपनियों सहित पुलिसकर्मी तैनात हैं। रानापुर के मतदान केंद्र समोई 237 पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग रोकी गई है। नई मशीन आने के बाद फिर से वोटिंग शुरु की जाएगी। वही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने ग्राम दोतड़ में सुबह मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भी परिवार के साथ मतदान किया।

झाबुआ विधानसभा सीट में झाबुआ, राणापुर, कल्याणपुर और अलीराजपुर का उदयगढ़ व बोरी इलाका शामिल है। इस दौरान कुल 356 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे, जबकि मतदाताओं की संख्या 2 लाख 76 हजार है।इसमें महिला वोटर की संख्या 1 लाख 37 हजार 882, तो पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 39 हजार है।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वोटिंग के लिए 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 हजार पुलिसकर्मी और केंद्रीय बल की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं। पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। हर मतदान केंद्र पर मोबाइल सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के रूप में 100 मोबाइल दल मौजूद रहेंगे, जबकि 356 पोलिंग बूथ में से 61 केंद्र को संवेदनशील माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *