झड़ते बालों की प्रॉब्‍लम बेकिंग सोडा शैंपू से होगी दूर

बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या है। बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान की आदतों के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, धूल-मिट्टी और गंदगी के कारण बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। ऐसी स्थिति में बालों की सही देखभाल की जरूरत पड़ती है। बालों की सफाई के लिए उचित शैंपू का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है।

दरअसल, बालों के लिए सही शैंपू चुनना हमेशा से ही एक मुश्किल भरा काम रहा है। कई बार हम डॉक्टर की सलाह से कोई शैंपू इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार विज्ञापन देखकर बाजार से कोई शैंपू खरीद लाते हैं। अक्सर ये शैंपू बालों पर सही तरीके से काम नहीं करते हैं और बाल पहले की अपेक्षा अधिक टूटने लगते हैं। घर में बनाया गया बेकिंग सोडा शैंपू बालों की जड़ से गंदगी दूर करता है और इन्हें मजबूत बनाता है।

घर पर बेकिंग सोडा शैंपू बनाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर, पानी और बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ेगी।

​शैंपू बनाने का तरीका

    एक कटोरी में आधा कप बेकिंग सोडा लें।
    कटोरी में सोडे से तीन गुना अधिक पानी डालें।
    इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
    एक अलग कटोरी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर और इससे चार गुना अधिक पानी मिलाएं।
    फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।

​कैसे करें इस्तेमाल?

    बेकिंग सोडा शैंपू का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को पानी से गीला करें।
    इसके बाद बालों पर स्प्रे बॉटल से शैंपू छिड़कें।
    दोनों हाथों से अच्छी तरह बालों और स्कैल्प की मालिश करें।
    लगभग 10 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।
    अब एप्पल साइडर विनेगर और लैवेंडर ऑयल के मिश्रण को बालों में कंडीशनर के रूप में लगाएं।
    5 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

​बेकिंग सोडा शैंपू के फायदे

    ऑयली हेयर और ऑयली स्कैल्प की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बेकिंग सोडा शैंपू फायदेमंद है। यह बालों से ऑयल को पूरी तरह अवशोषित कर लेता है।
    बेकिंग सोडा में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह इंफेक्शन और रुसी की समस्या दूर करने में मदद करता है।
    बेकिंग सोडा बालों से पसीने की बदबू भी दूर करने में मदद करता है।

इस तरह टूटते और झड़ते बालों के लिए बेकिंग सोडा शैंपू बेहद फायदेमंद है। यह घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और इससे बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *