जो धोनी, पोन्टिंग और गांगुली नहीं कर पाए, वो कीवी कप्तान विलियमसन कर गए

 
नई दिल्ली
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. केन विलियमसन वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में विलियमसन ने 30 रनों की पारी खेली. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 1 रन बनाते ही ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इस वर्ल्ड कप में विलियमसन ने कुल 578 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था. जयवर्धने ने 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के लिए बतौर कप्तान 548 रन बनाए थे, लेकिन विलियमसन ने अब इस विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
 
एक वर्ल्ड कप में कप्तान के सर्वाधिक रन

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 578 रन – वर्ल्ड कप 2019

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 548 रन – वर्ल्ड कप 2007

रिकी पोन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 538 रन- वर्ल्ड कप 2007

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 507 रन- वर्ल्ड कप 2019

धोनी और गांगुली बनाए थे इतने रन

अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वह 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ही भारत वर्ल्ड चैम्पियन बना था. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 241 रन बनाए थे. वहीं 2003 वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप में पहुंचा था. उस वर्ल्ड कप में गांगुली ने 465 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *