जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देकर भावुक हुए CM नीतीश, सबके सामने ही फूट-फूट कर लगे रोने

पटना
देश के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार की सुबह लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया। जदयू कार्यालय में जॉर्ज फर्नांडिस की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार बहुत भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े।
 भावुक नीतीश कुमार ने पत्रकारों से जॉर्ज फर्नांडिस से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में नई पार्टी का गठन हुआ था। उनके मार्गदर्शन से मैंने जनता की सेवा करना सीखा। उन्हीं के द्वारा दी गई सीख के चलते आज मैं लोगों की सेवा कर रहा हूं। सार्वजनिक तौर पर सीएम को इस तरह रोता देख माहौल गमगीन हो गया।
 नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे मेरा आत्मीय संबंध था, वो मेरे अभिभावक थे। उनका जाना हमारे लिए, देश के लिए अपूरणीय क्षति है। गौरतलब है कि पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *