छिन्दवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

-छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…अवैध हथियारों का जखीरा समेत सरगना गिरफ्तार,पुलिस ने सरगना इमरान के पास से 14 पिस्टल,6 कट्टे,2 रिवाल्वर सहित 160 कारतूस किये बरामद…अवैध हथियार बनाने व सुधारने के उपकरण भी बरामद।

एमपी की छिंदवाड़ा पुलिस ने अवैध हथियारों का उपयोग और इसका अवैध व्यवसाय कर क्षेत्र में दहसत फैलाने वाले मुख्य सरगना और इसके 4 साथियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है,मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इमरान नामक सरगना के पास से 14 पिस्टल,6 कट्टे,2 रिवाल्वर सहित 160 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं इसके अलावा अवैध हथियार बनाने व सुधारने के उपकरण भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं,फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे और भी मामलों का खुलासा हो सके।

पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि छिंदवाड़ा में पिछले कई दिनों से अवैध हथियारों का प्रयोग कर संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस काफी चिंतित थी और पुलिस के लिए ये जानना चुनौती था कि आखिर शहर में ये अवैध हथियार आ कहां से रहे हैं..इसी हेतु एएसपी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद जानकारी मिली कि चांदामेटा का रहने वाला इमरान अपने साथियों धरमसिंह,शेख मुस्ताक,अम्बिका दुबे और जुबेर कुरैशी के साथ मिलकर खरगोन और बुरहानपुर से अवैध हथियार लाकर ऊंचे दामों में उन्हें छिंदवाड़ा में बेच रहा है इसके अलावा यूपी के मैनपुरी से कारतूस बुलबाने का काम भी इनके द्वारा किया जा रहा था जिसके बाद इन पर लगातार नजर रखी गई और मुखबिर की सूचना मिलते ही इमरान सहित उसके साथियों पर दबिश दी गई जिसके बाद बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *