जेम्स फॉकनर ने कहा- तस्वीर के गलत मायने निकाले, गे नहीं हूं

 ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर ने रविवार को काफी चर्चा में रहे। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसके बाद यह अंदाजा लगाए जाने लगा कि वह गे हैं। हालांकि अब उन्होंने साफ किया है कि उनकी तस्वीर के गलत मायने निकाले गए और वह गे नहीं हैं। 
 
फॉकनर ने इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां और 'बॉयफ्रेंड' के साथ हूं। फॉकनर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट साझा की है। इस पर उन्होंने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि बीती रात मेरी पोस्ट को गलत समझ लिया गया। मैं गे नहीं हूं। हालांकि LBGT समुदाय की ओर से और उन्हें मिल रहे समर्थन को देखकर अच्छा लग रहा है।' 

उन्होंने लिखा, 'हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि प्यार सिर्फ प्यार होता है। हालांकि @robjubbsta सिर्फ एक अच्छा दोस्त है। कल रात हमें हाउसमेट हुए पांच साल पूरे हो गए थे। इतने सारे लोगों का समर्थन देखकर अच्छा लगा।' 

बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के स्टीवन डेविस ऐसा ही खुलासा कर चुके हैं। वह पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं। फॉकनर ने एक टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। वह आखिरी बार अक्टूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *