जीवाजी विवि ने निरस्त की बीस बीएड कालेज की संबद्धता, उनके एडमिशन शिफ्ट करेगा विभाग 

ग्वालियर 
उच्च शिक्षा विभाग ने मुरैना के 3, भिंड 3, ग्वालियर 13 और श्योपुर के बीएड कालेज को काउंसलिंब से बाहर कर दिया है। क्योंकि जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने उनकी संबद्धता निरस्त कर दी है। इसमें प्रवेशित ढाई सौ विद्यार्थियों को दूसरे कालेजों में शिफ्ट किया जाएगा। 
जीवाजी विवि ने राज्य के बीस कालेजों को बीएड की काउंसलिंग से बाहर कर दिया है। उक्त कालेजों में प्रवेश लेने वाले 253 विद्यार्थियों को उसी शहर के दूसरे कालेजों में शिफ्ट किया जाएगा। विभाग उनकी द्वारा दी गई च्वाइस के हिसाब से उनके प्रवेश को शिफ्ट करेगा। वहीं उनके द्वारा दी गई फीस को शिफ्ट किए गए कालेजों में भेज दी जाएगी।

वीणावादनी टीचर ट्रेनिंग कालेज ग्वालियर, आरएससी कालेज झांसी रोड ग्वालियर, शीतला शिक्षा कालेज डबरा ग्वालियर, अवध माधव कालेज ग्वालियर, श्री वेंकटेश एजुकेशन एकेडमी ग्वालियर, डीपी सिंह शिक्षा कालेज बरउआ ग्वालियर, विद्यावती कालेज मुरार ग्वालियर, आस्था कालेज आॅफ एजुकेशन ग्वालियर, हिंदुस्तान कालेज आॅफ टीचर एजुकेशन ग्वालियर, लॉर्ड कॉलेज आॅफ एजुकेशन डबरा ग्वालियर, पीआईपीएस कालेज ग्वालियर, आइडिया इंस्टीट्यूट आॅफ टीचर एजुकेशन ग्वालियर, वंदे मातरम कालेज आॅफ एजुकेशन ग्वालियर, नीलकंठ कालेज भिंड, वन खंडेश्वर शिक्षा कालेज भिंड, माता प्रसाद तिवारी कालेज भिंड, शिव शंकर कालेज मुरैना, जय हिंद विस्मिल शिक्षा कालेज मुरैना, एनएएस इंटरनेशनल स्कूल मुरैना और जेएम कालेज श्योपुर शामिल हैं। 

आज से शुरू हुआ दूसरा राउंड 
बीएड सहित बीपीएड, एमपीएड, बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड और बीएडएमएड मे प्रवेश देने दूसरे चरण की काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है। करीब चालीस हजार सीटों पर प्रवेश देने के लिए विभाग आज से आठ मई तक पंजीयन और नौ मई तक सत्यापन कराएगा। विभाग बीस मई को अलाटमेंट जारी करेगा और विद्यार्थी 25 मई तक प्रवेश ले पाएंगे। विभाग ने उक्त सभी पाठ्यक्रमों की रिक्ट सीटों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 

शामिल होंगे 732 कालेज 
प्रथम राउंड के लिए कालेजों में प्रवेश लेने के लिए 52 हजार 900 सीटें मौजूद थीं। इसमें से प्रथमर राउंड में 12 हजार 800 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। करीब 53 हजार में से 23 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुए हैं। जबकि विभाग द्वारा 25 हजार विद्यार्थियों को कालेज आवंटित किए थे। इसलिए सिर्फ पचास फीसदी कालेज को अलाटमेंट रास आया है। वर्तमान में चालीस हजार सीटें रिक्त गई हैं। उक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए दूसरा राउंड गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसमें बीएड के 581, एमएड 54, बीपीएड के 12, एमपीएड के दस, बीएडएमएड के दो, बीएबीएड के 37, बीएससीबीएड 32 और बीएलएड के चार कालेज सहित राज्य के 732 कालेज काउंसलिंग में शामिल होंगे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *