जीमेल स्टोरेज फ्री करना है तो आजमाए आसान टिप्स

 

गूगल की ओर से सभी यूजर्स को 15 जीबी फ्री स्टोरेज जीमेल अकाउंट बनाने पर मिलता है। हालांकि, यह स्टोरेज स्पेस सभी गूगल प्रॉडक्ट्स पर कुछ मिलाकर मिलता है, यानी कि जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव तक एक अकाउंट पर 15 जीबी स्टोरेज ही फ्री मिलता है। ऐसे में पता नहीं चल पाता कि आपका स्टोरेज किस वजह से भर रहा है, या फिर कौन सी फाइल्स डिलीट कर स्टोरेज फ्री किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इसका पता लगाने का एक आसान तरीका बिल्ट-इन जीमेल फीचर है।

चेक करें स्टोरेज स्टेटस
सबसे पहले आपको देखना होगा कि कौन सी स्टोरेज सर्विस आपका कितना डेटा इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए one.google.com/storage यूआरएस अपने ब्राउजर में डालें और लॉग-इन करें। इसके बाद आपको हर गूगल प्रॉडक्ट की ओर से इस्तेमाल किया गया स्टोरेज स्पेस दिख जाएगा। अगर स्टोरेज का बड़ा हिस्सा जीमेल ने इस्तेमाल किया हो तो आगे के स्टेप्स फॉलो करें।

डिलीट करें जंक मेल
आपके इनबॉक्स में रिटेलर्स, मेलिंग लिस्ट और बाकी सोर्स से ढेर सारे ऐसे ईमेल आते हैं, जो किसी काम के नहीं होते। ऐसे जंक मेल्स के फुर्सत पाने का तरीका unsubscribe कर देना होता है। ऐसे मेल्स को मार्क करने के बाद आप Report Spam ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद गूगल अपने आप ऐसे मेल्स को स्पैम मार्क कर देगा। इसके अलावा अलग प्रमोशन और सोशल टैब्स में ऐसे ढेरों मेल्स आपको दिखेंगे, जिन्हें सिलेक्ट करके डिलीट किया जा सकता है।

बड़े अटैचमेंट्स को करें डिलीट
ढेर सारे ईमेल्स के साथ आए अटैचमेंट्स भी बड़ा स्टोरेज स्पेस लेते हैं और इन्हें भी गैरजरूरी होने पर डिलीट कर देना चाहिए। अपने डेस्कटॉप पर जीमेल ओपन करिए और सर्च विंडो में size:5m लिखकर सर्च करिए। इसके बाद आपको वे सभी मेल्स दिख जाएंगे, जिनके अटैचमेंट्स 5 एमबी से ज्यादा के हैं। यहां आप जरूरी मेसेजेस को छोड़ते हुए बाकी गैर-जरूरी ईमेल्स डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आखिर में मेल का ट्रैश भी क्लिकर करना ना भूलें।

पुराने ईमेल्स को करें डिलीट
अगर आपके कई-कई साल पुराने ईमेल्स अब तक साफ नहीं किए गए हैं, तो जाहिर सी बात है, ढेर सारा स्टोरेज स्पेस इस्तेमाल होगा। इसके लिए आप सर्च विंडो में older_than लिखकर सर्च कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर 1 साल पुराने मेल देखने हों तो older_than:1y लिखकर सर्च करिए और आपको सभी पुराने मेल्स दिख जाएंगे। ऐसे ईमेल्स को एक-एक कर या फिर एकसाथ डिलीट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *