जीत की हैट्रिक के लिए उतरेंगे दिल्ली के दबंग

मुम्बई
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीत चुकी दबंग दिल्ली रविवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर अपना विजयक्रम जारी रखना चाहेगी और जीत की हैट्रिक बनाना चाहेगी। दबंग दिल्ली ने पिछले दो मैचों में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से और तमिल तलाइवाज को 30-29 से मात दी है। टीम के सामने अब हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती है, जिसके खिलाफ उसका रिकॉर्ड अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली अब तक छह बार एक-दूसरे के खिलाफ मैट पर उतर चुकी हैं, जिसमें से पांच बार हरियाणा ने जबकि एक ही बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है। हालांकि इन सभी मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को कड़ी टक्कर दी है। 

लीग के पहले मैच में 14 और दूसरे मैच में आठ अंक हासिल करने वाले दबंग दिल्ली के युवा खिलाड़ी नवीन कुमार का मानना है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और उनकी टीम इसमें सुधार करना चाहेगी। नवीन ने कहा कि पिछले दोनों मैच काफी नजदीकी रहे हैं। लेकिन मैच में यह होता रहता है। कबड्डी के विकास के लिए इस तरह के प्रतिस्पर्धात्मक मैचों का होना जरूरी है। लेकिन अब हम इससे सबक लेकर आगे बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि अब इसमें सुधार करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इसे जारी रखेंगे और अपना रिकॉर्ड बेहतर करेंगे। दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है। इन दो टीमों के बीच बीते सीजन में तीन मुकाबले हुए थे और दो में हरियाणा की जीत हुई थी। हरियाणा ने जोन-ए में अपना पहला और तीसरा मैच क्रमश: 34-31 और 34-27 के अंतर से जीता था। दबंग दिल्ली को हरियाणा के रेडर नवीन से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में पुणेरी पल्टन के खिलाफ धाकड़ शुरूआत करते हुए 14 अंक बटोरे थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *