जिला अस्पताल में दवाई है या नहीं, अब घर बैठे पता लगा पाएंगे मरीज

भोपाल
अब मरीजों और उनके परिजनों को घर बैठे ही जानकारी मिल सकेगी कि जिला अस्पताल में उनके जरूरत की दवाइयां मौजूद है या नहीं। दरअसल स्वास्थय विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है…इस व्यवस्था के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क औषधि केंद्र की 340 प्रकार की दवाइयों को ऑनलाइन पब्लिक एप पर अपलोड कर दिया गया है| ताकि मरीज कहीं से भी बैठ यह पता कर सकें कि उनके काम की दवा अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर उपल्बध है या नहीं। इतना ही नहीं मरीज एक क्लिक पर यह भी जान सकेंगे कि उनके काम की दवाई कब तक अस्पताल में उपलब्ध हो पाएगी|

इस ऐप से मरीजों को होंगे यह फायदे

  • ऐप पर दवाइयों की जानकारी होने से मरीजों को नहीं काटने पड़ेगे अस्पताल के चक्कर
  • दवाइयों की जानकारी के लिए अधिकारियों से नहीं पड़ेगा पूछना
  • कौन सी दवाई खत्म है और कब तक मिल सकेगी इस बात का भी चल जाएगा पता
  • दूसरे जिला अस्पतालों में कहां काम की दवाई उपलब्ध है इस बात का भी पता आसानी से कर सकेंगे मरीज

मरीज या परीजन स्वास्थय विभाग की वेबसाइट पर जाकर एमपी पब्लिक हेल्थ कॉपोरेशन लिमिटेड पोर्टल खोले| जिसमें भोपाल के जिला अस्पताल जेपी के सरदार वल्लभभाई पटेल दवाई वितरण केंद्र पर क्लिक करें| क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टोर में मौजूद दवाइयों की सूची स्क्रीन पर सामने आ जाएगी…..और अपनी दवा की जानकारी आपको मिल जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *