जानें- किस यूनिवर्सिटी में कब से शुरू होंगे एडमिशन, देखें पूरा कैलेंडर

 
नई दिल्ली 

नए साल के आगमन के साथ ही एडमिशन का सीजन भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में यह जानना सबसे जरूरी है कि किस परीक्षा के लिए एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरू होने जा रही है और उस कॉलेज या कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया का आयोजन कब किया जाएगा. आज हम आपको पूरी लिस्ट बता रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया कब से शुरू होगी…

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)

कोर्स- बीएलआईएस

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 15 जनवरी 2019

वेबसाइट- www.ignou.ac.in

'21 देशों में सबसे खराब है JNU की अटेंडेंस पॉलिसी'

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

कोर्स- एमबीए

योग्यता- मैट-जीमैट, जीआरई, सीमैट, कैट, जैट

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 18 जनवरी 2019

वेबसाइट christuniversity.in

लोयोला इंस्टीट्यूट, चेन्नई

कोर्स- मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा

योग्यता- 60 फीसदीं अंक के साथ ग्रेजुएट

अंतिम तिथि- 31 जनवरी 2019

वेबसाइट- www.liba.edu

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)

कोर्स- एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस

योग्यता- ग्रेजुएट और कैट

अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2019

वेबसाइट- www.bhuonline.in

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई

कोर्स- बीए इन सोशल साइंस

योग्यता- 12वीं पास

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 20 मार्च 2019

वेबसाइट- www.admission.tiss.edu

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

कोर्स- पीजी कोर्सेज

योग्यता- ग्रेजुएशन

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 21 अप्रैल 2019

वेबसाइट- www.jmi.ac.in

MBA करना है? ये हैं देश के टॉप कॉलेज, जहां हर कोई चाहता है एडमिशन

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

कोर्स- यूजी कोर्सेज

योग्यता- 12वीं पास

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 2 अप्रैल से 14 मार्च 2019

वेबसाइट- www.jmi.ac.in

दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

कोर्स- यूजी कोर्सेज

योग्यता- 12वीं पास

आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन

अंतिम तिथि- 15 मई 2019 से शुरू

वेबसाइट- www.du.ac.in

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)

कोर्स- यूजी और पीजी कोर्स

योग्यता- ग्रेजुएट और 12वीं पास

अंतिम तिथि- 2 फरवरी से 4 मार्च 2019 तक

वेबसाइट- www.bhuonline.in

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) , नई दिल्ली

कोर्स- यूजी, पीजी, एमफिल कोर्स

योग्यता- ग्रेजुएट और 12वीं पास

एंट्रेंस एग्जाम- मई

वेबसाइट- www.bhuonline.in

FTII, पुणे

कोर्स- विभिन्न कोर्स

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 30 दिसंबर

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 जनवरी

परीक्षा की तारीख- 24 फरवरी 2019

वेबसाइट- www.ftiindia.com

IIT में एडमिशन

आईआईटी में एडमिशन के लिए आवश्यक जेईई मेंस की पहली परीक्षा का आयोजन हो चुका है और मेडिकल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुका है. एम्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार भी आवेदन कर चुके हैं. साथ ही गेट के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं.

जेईई मेंस (दूसरी परीक्षा)

परीक्षा की तारीख- 6 जनवरी 2019+

जेईई मेंस (दूसरी परीक्षा)- फरवरी में आवेदन शुरू

नीट की तारीख- 5 मई 2019

गेट की तारीख- 2 फरवरी से 10 फरवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *