जसप्रीत बुमराह को लसिथ मलिंगा से मिली सीख, गेंद पर शॉट पड़े तो गुस्सा मत हो

 
नई दिल्ली

किसी भी गेंदबाज की गेंद पर जब कोई बैट्समैन चौका या छक्का लगाता है तो उसे निराश होना और कभी-कभी गुस्सा आना लाजिमी है। भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को भी गुस्सा आता है जब कोई बल्लेबाज उनकी गेंद पर शॉट लगाता है, ऐसे में उन्हें श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने सीख दी।

मलिंगा और बुमराह, आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस में साथ खेल चुके हैं। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह संग बुधवार को विडियो चैट पर काफी बातचीत की। रोहित और बुमराह मुंबई इंडियंस के रेकॉर्ड चौथे खिताब की सफल दौड़ में भी साथ खेले।
 
दोनों ने वि़डियो चैट में श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर भी बात की, जो मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हैं। रोहित ने बुमराह से मलिंगा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। बुमराह ने कहा, 'शुरुआत में उनसे कम्युनिकेशन मुश्किल था। उन्होंने मुझे किसी बल्लेबाज से हिट होने पर सही सोच सिखाई।'

 न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में जसप्रीत बुमराह कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या चोट से वापस करने के बाद बुमराह की लय कहीं खो गई है। हालांकि टीम इंडिया के उनके साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। शमी ने कहा, ' सिर्फ एक-दो मैचों में अलग प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई अनगित मैच-जिताऊ खेल को कैसे भूल सकते हैं।'

बुमराह ने कहा, 'मलिंगा मुस्कुराते थे (जब उनकी गेंद पर कोई शॉट लगाता), मैं शुरुआत में नाराज हो जाता था, मुझे निराशा होती लेकिन उन्होंने समझाया कि गुस्सा होने का कोई मतलब नहीं है।'

बुमराह ने यह भी कहा कि वह आईपीएल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन अब कोरोनोवायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। (इनपुट-एजेंसी से)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *