जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Go, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली
अगर आप शाओमी फैन हैं और कंपनी के अपने ऐंड्रॉयड गो फोन का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी बहुत जल्द रेडमी गो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है और इससे जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं। फोन कई देशों के मार्केट्स में सर्टिफाइड हो चुका है, लेकिन शायद फिलिपींस पहला मार्केट होगा, जहां इसे लॉन्च किया जाएगा। शाओमी फिलिपींस के फेसबुक अकाउंट पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट किया है।

फेसबुक पोस्ट में फोन का एक किनारा ही नजर आ रहा है। इसे #GoSmartDoMore हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है। Ready के साथ पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'हम आपके लिए कुछ बहुत स्पेशल टेस्ट करने वाले हैं। यह है पहला हिंट कि क्या आ रहा है।' फिलिपींस के ब्लॉग Revu.com.ph को एक टिप मिला था कि यह फोन पहले ही कुछ ऑनलाइन स्टोर्स पर लिस्टेड है। इन स्टोर्स और साइट्स पर फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

फोन के पोस्टर पर भी Go Smart, Do More लिखा है, जो कंफर्म करता है कि यह सेम डिवाइस है। कहा जा रहा है कि यह रेडमी 4ए/रेडमी 5ए को रीडिजाइन करके बनाई गई है। हालांकि इसमें बाकी दोनों फोन्स की तरह रियर-फेसिंग स्पीकर नहीं हैं। रेडमी गो में 5 इंच का 1280X720 डिस्प्ले 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनेट स्टोरेज मिल सकता है, साथ ही यह स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पावर्ड होगा। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल सकता है, जिससे आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिल जाता है। रियर कैमरा के साथ आपको एलईडी फ्लैश भी मिलता है। कैमरा टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्लेस किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है और यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) के साथ मिल जाता है। इसे जल्द पाई अपडेट भी मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *