जर्मन फुटबालर म्यूलर ने दी विराट को शुभकामनाएं

नयी दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने जा रही है जिससे पूर्व उसे प्रशंसकों से ढेरों शुभकामनाएं भी मिल रही हैं, जिसमें जर्मनी के मशहूर फुटबालर थॉमस म्यूलर भी शामिल हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका साउथम्प्टन के रोज़ बाउल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। विश्व की दूसरे नंबर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपना अभियान शुरू करेगी जिसके लिये उसे सोशल साइटों पर ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रशंसकों के बीच जर्मनी एवं बायर्न म्यूनिख के स्टार स्ट्राइकर म्यूलर ने ‘इंडिया’ के नाम की नीली जर्सी पहन कप्तान विराट को अपनी विशेष शुभकामनाएं भेजी हैं। 29 वर्षीय जर्मन फुटबालर ने ट््िवटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुये लिखा विराट और उनकी टीम का समर्थन किया है। इससे पहले विराट भी जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का समर्थन कर चुके हैं।

वर्ष 2014 की विश्व विजेता जर्मन टीम के खिलाड़ी म्यूलर ने लिखा कि मैं विश्वकप 2019 में हिस्सा ले रही सभी क्रिकेट टीमों को रोमांचक मुकाबलों के लिये शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन मेरी खास बधाई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिये है। वह डीएफबी टीम के समर्थक हैं और कई बार हमारी टीम के प्रति समर्थन जताया है। हैशटैग जर्मनी चीयर्स फॉर इंडिया। भारतीय टीम के प्रशंसकों ने म्यूलर के इस संदेश पर हैरानी और खुशी जाहिर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। विराट पहली बार विश्वकप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। भारत वर्ष 1983 और 2011 का चैंपियन है और टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करने वाली आखिरी टीम है।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *