जमीन के नामांतरण के लिए रिश्वत मांग रहा था पटवारी, रंगेहाथों धराया

सागर/बीना 
सागर लोकायुक्त टीम ने बीना में छापामार करवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| आरोपी पटवारी जमीन के नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसके शिकायत सागर लोकायुक्त को की गई थी| जिसके बाद बुधवार को टीम ने पटवारी के निजी कार्यालय में छापा मार करवाई कर पटवारी को ट्रैप किया है| 

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त सागर में बीना के एडवोकेट रामसेवक नामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नामांतरण का एक कार्य कराने के एवज में आगासौद हल्का के पटवारी अजय श्रीवास्तव द्वारा उनसे 10  हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत में कहा गया कि पटवारी द्वारा जमीन के नामांतरण करने के एवज में ₹25000 रुपए रिश्वत की मांग की गई | पटवारी ने बोला कि 20000 अधिकारियों को एवं 5000 रुपए हमारे बाकी बाबुओं का हम देख लेंगे|  जिसकी शिकायत करते हुए रामसेवक ने सागर लोकायुक्त टीम को अवगत कराया और टीम मौके पर पहुंची तो पटवारी अपने निजी कार्यालय में मौजूद था|  जैसे ही फरियादी ने 10000 रुपए अपनी जेब से निकाल कर पटवारी को दिए तो टीम ने रंगे हाथों पटवारी को धर दबोचा|

लोकायुक्त टीम में डीएसपी राजेश खेड़े, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आर यशवंत सिंह ,गणेश कुशवाहा, आशुतोष व्यास, सफीक खान, अरविंद नायक ,मौजूद रहे और उन्होंने पटवारी अजय श्रीवास्तव को रंगे हाथ पकड़ कर बीना थाने लेकर आए और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया| लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही मुचलके पर जमानत दे दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *