जब CM रघुवर दास के खिलाफ रोड पर उतरे शिक्षक, जानें वजह

 जमशेदपुर 
जमशेदपुर शहर के करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृतव में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास का घेराव किया। इससे पहले सभी विद्यार्थी एग्रिको मैदान में गोलबंद हुए और जैक के खिलाफ झंडा-बैनर के साथ नारेबाजी की। बकौल हेमंत पाठक, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं से धक्का-मुक्की की। 

इसके कारण पुलिस और विद्यार्थियों में झड़प भी हुई। बाद में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर भी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणिंद्र चौधरी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जैक द्वारा हजारों विद्यार्थियों को मार्जिनल अंक देकर फेल कर दिया गया है। जैक चेयरमैन द्वारा 11वीं के फेल विद्यार्थियों के लिए संपूरक परीक्षा आयोजित करने से साफ इनकार किया जा रहा है, जबकि 12वीं में इसका प्रावधान है। विद्यार्थियों की मांग है फेल विद्यार्थियों के लिए संपूरक परीक्षा की व्यवस्था की जाए। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *