BJP चुनाव समिति की बैठक जारी, टिकट बंटवारे पर फैसला

 
नई दिल्ली 

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम तय करेगी. दिल्ली में रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फैसला होना है. इस बैठक की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. 
 
बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है.

बीजेपी ने इस बार फैसला किया है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सांसद-विधायकों के किसी भी परिजन को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा. इसमें केवल एक ही अपवाद हैं, उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता. प्रेमलता राज्यसभा के सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी और हिसार से लोकसभा सांसद विजेंद्र सिंह की मां हैं.
 
इससे पहले रविवार को पार्टी ने पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को 36 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए  21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *