जबलपुर में तय होगा 4 माह का बजट, साइन कर कुंभ जाएंगी गवर्नर

जबलपुर

विधानसभा के 18 फरवरी से शुरू होने वाले सत्र में पेश होने वाले प्रदेश के चार माह के वित्तीय बजट का लेखा-जोखा जबलपुर में तय होगा। इसके लिए 16 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट पर का अनुमोदन कराने की तैयारी वित्त विभाग के अफसरों ने शुरू कर दी है। राज्यपाल इस बजट पर हस्ताक्षर के बाद प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जाएंगी।कमलनाथ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक जबलपुर के शक्ति भवन में 16 फरवरी को होना है। इस बैठक के लिए अभी दोपहर 12.30 का समय तय है पर इसमें बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में जून तक के सरकार का कामकाज संचालित करने संबंधी बजट को मंजूरी दी जाएगी जिसे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाना है। इसे देखते हुए वित्त विभाग के अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्रस्ताव तैयार करने का काम सीएम कमलनाथ और वित्त मंत्री तरुण भनोट की सहमति से चल रहा है।

राज्यपाल के दौरे से अफसर सांसत में
राज्यपाल आनंदी बेन विधानसभा सत्र शुरू होने के दौरान ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाली हैं। हालांकि अभी उनके दौरे की डेट फाइनल नहीं हुई है पर गवर्नर के दौरे की सूचना से वित्त विभाग के अफसरों की परेशानी बढ़ गई है। पहले उन्हें जबलपुर में कैबिनेट बैठक में 16 फरवरी को लेखानुदान पारित कराना होगा। इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही राज्यपाल के साइन बजट कापी पर कराने होंगे ताकि उसे सदन में पेश किया जा सके। चूंकि बैठक जबलपुर में है। इसलिए लेखानुदान प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर होने के बाद लिए फाइनल कॉपी तुरंत भोपाल लानी होगी ताकि कुंभ जाने से पहले गर्वनर उस पर साइन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *