छोटे रनअप से तेज गेंदबाजी के करण जसप्रीत बुमराह चोटिल होते रहेंगे: होल्डिंग

मुंबई 
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि छोटे रनअप के कारण बल्लेबाजों को भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंद की गति का अंदाजा लगाने में परेशानी होती है। होल्डिंग ने साथ ही कहा कि बुमराह इसे लंबे समय तक जारी नहीं रख सकते। मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और एंडी रॉबर्ट्स के साथ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की प्रसिद्ध चौकड़ी बनाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा बुमराह के पास छोटे रनअप से पिच पर गेंद को तेजी से पटकने की खास क्षमता है। ‘सोनी 10 पिट स्टॉप’ कार्यक्रम में 68 साल के होल्डिंग ने कहा, ‘बुमराह पिच पर तेजी से गेंद को पटकते हैं। छोटे रनअप के साथ यह उन्हें विशेष बनाता है। बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद को पढ़ना मुश्किल हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि इसके अपने फायदे हैं लेकिन नुकसान भी है। उन्होंने कहा, ‘बुमराह को लेकर मेरी जो समस्या है, मैंने उन्हें बता दिया है। मैंने उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड में देखा था। इतने छोटे रनअप और इतनी मेहनत को वह कितने समय तक जारी रख पाएंगे। उनका शरीर भी इंसान का है, वह मशीन नहीं है।’ 

बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चार महीने तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने इस साल जनवरी में वापसी की थी। होल्डिंग ने कहा कि बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के खास तेज गेंदबाज है और यह ‘सिर्फ गेंद की गति’ के कारण नहीं है। होल्डिंग ने कहा, ‘गति का होना जरूरी है लेकिन यह तभी कारगर है जब इस पर नियंत्रण हो और इन दोनों का नियंत्रण है। शमी बहुत लंबे कद के नहीं है, वह बहुत फुर्तीले भी नहीं है लेकिन तेज गेंद फेंकते हैं। उसके पास नियंत्रण है और वह गेंद को थोड़ा स्विंग भी करते हैं।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *