छिंदवाड़ा में सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना कमलनाथ का भागीरथी प्रयास

भोपाल  
छिंदवाडा में सन् 1980 से बिना वायदों और बिना घोषणाओं से छिंदवाडा जिले की तस्वीर और तकदीर बदलनेवाले सांसद और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मॉडल जिले को छिंदवाडा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की अनुपम सौगात दी है। इस योजना के पूर्ण होने पर छिंदवाडा की कृषि भूमि भी न केवल पंजाब की तर्ज पर लहलायेगी बल्कि पेयजल, औद्योगिक उपयोग व बिजली उत्पादन में भी छिंदवाडा चमकेगा। 

यह जानकारी कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने दी। जाफर ने आगे बताया कि लगभग 5,471 करोड की लागत से पूर्ण होनेवाली इस छिंदवाडा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना से जिले के सात विकासखंडों की लगभग 1 लाख 90 हजार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी जो कि जिले मे सिंचाई के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्णता मे मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना के अंतर्गत छिंदवाडा जिले मे बहने वाली कन्हान नदी पर जामघाट एवं पांच अन्य स्थानो पर कुल 6 बांधों का निर्माण किया जायेगा। इसमें 651 मिलियन घन मीटर पानी संग्रहण किया जाएगा जिससे जिले मे 190500 हेक्टेयर क्षेत्र मे सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 36 मिलियन घन मीटर पानी पेयजल एवं औद्योगिक उपयोग मे लिया जायेगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *