भोपाल से सीहोर और औबेदुल्लागंज तक मेट्रो विस्‍तार किया जाएगा : जयवर्धन सिंह

भोपाल
 इस वित्तीय वर्ष के बजट में राज्य सरकार ने मेट्रो के लिए भले ही बजट में सिर्फ 100 करोड़ स्र्पए दिए हों, लेकिन रविवार को नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल से सीहोर और औबेदुल्लागंज तक मेट्रो के विस्तार का सपना दिखाया है।

विधानसभा में नगरीय विकास विभाग की बजट चर्चा पर जवाब देते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि मेट्रो ट्रेन के विस्तार के लिए परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो को सीहोर और मंडीदीप-औबेदुल्लागंज व इंदौर मेट्रो को देवास, पीथमपुर व उज्जैन तक जोड़ा जाएगा।

इससे आने वाले कुछ सालों में इन शहरों तक तेेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि इन शहरों को मिलाकर मेट्रोपोलिटन रीजन बनाया जा रहा है। जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। वहीं भोपाल, इंदौर के मौजूदा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू किया जा रहा है।

जयवर्धन सिंह ने कहा कि इन शहरों के बीच तेजी से आवागमन हो सके, इसलिए मेट्रो का विस्तार जरूरी है। उन्होंने कहा कि भोपाल, सीहोर, श्यामपुर, मंडीदीप और औबुदल्लागंज को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन कहलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *