छिंदवाड़ा कलेक्टर पर कांग्रेस-भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा दौरे के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा उमरेठ में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दिए जाने पर भाजपा ने जहां कलेक्टर पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की है तो वहीं कांग्रेस ने सभा में छिंदवाड़ा कलेक्टर के लिए पिट्ठू शब्द का प्रयोग करने और धमकाकर दबाव बनाने के खिलाफ सीईओ को शिकायत की है। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्टÑीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, निर्वाचन समिति के संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर के प्रति अपशब्दों का उपयोग कर उन्हें देख लेने की धमकी दिए जाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए सीईओ से शिकायत की है और इसके लिए उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस बीच भाजपा ने रीति पाठक  के मामले में अजय सिंह की शिकायत भी चुनाव आयोग से की है। उधर शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि  वे चौदह प्रदेशों में कहीं उन्हें रोका नहीं गया। बस एक बार पश्चिम बंगाल में दीदी ने मेरा हेलीकॉप्टर रोका था और अब मध्यप्रदेश में दादा ने इस तरह की कार्यवाही की है। इससे हमारे सारे कार्यक्रम गड़बड़ाए। हम डरने वाले नहीं है। हेलीकॉप्टर रोका तो कार से और उसे भी रोका तो पैदल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *