छिंदवाड़ा में मंगलवार से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की शुरुआत

छिंदवाड़ा में मंगलवार से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की शुरुआत हुई है। सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा के पहले दिन पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए। इससे पहले, पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का अभिवादन किया और कहा कि छिंदवाड़ा को आप गोद ले लीजिए। यह बड़ा जिला है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 साल से छिंदवाड़ा वासियों के प्यार और विश्वास के दम पर चुनाव जीत रहा हूं। कथा के शुभारंभ पर हजारों श्रद्धालु जुटे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कथा सुनने पहुंचीं। और पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिवपुराण कथा का श्रवण किया।

कार्यक्रम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। इसे लेकर विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। पार्किंग से लेकर पुलिस व्यवस्था भी व्यवस्थित है। एएसपी के साथ सहायक कमाडेंट कमला जोशी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। 10 डीएसपी के साथ 20 टीआई, 30 से अधिक एसआई मौके पर मौजूद हैं। जिले भर के करीब 500 जवानों का बल तैनात है। इस बार मारुति नंदन समिति के 250 से ज्यादा सदस्य व्यवस्था संभालते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *