मुख्यमंत्री कमलनाथ के कड़े सुरक्षा घेरे से कार्यकर्ता सहित मीडियाकर्मी भी परेशान

छिन्दवाड़ा-कमलनाथ सांसद रहते हुए हमेशा जनता के नजदीक रहे अगर उनकी दिनचर्या की बात की जाए तो सुबह बंगले से तैयार होकर,सबसे पहले बंगले में छिन्दवाड़ा के लोगो से मुलाकात कर,उनकी समस्याओं समाधान प्राथमिकता के आधार पर करते है लेकिन मौजूदा वक्त में,मुख्यमंत्री के कड़े सुरक्षा घेरे के चलते कमलनाथ के चाहने वालो को निराशा हाथ लग रही है इसी के चलते कल महिला कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के काफिला रोक कर अपनी तकलीफ साझा की इस पर मुुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ भरोसा दिलाया।

यह बात तो सिर्फ यही तक सीमित नही थी पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

  • बात केवल कड़े सुरक्षा घेरे मात्र की नही है पुलिस के रवैये से कार्यकर्ता सहित पत्रकार भी परेशान नजर आ रहे है जबकि मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते है कि छिंदवाडा के प्रत्येक व्यक्ति मंत्री है और प्रदेश में कमलनाथ की नही छिन्दवाड़ा की सरकार है लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते,कमलनाथ की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *