छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में खुला चलता-फिरता थाना

सुकमा
नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसी कई घटनाएं होती हैं, जिनमें ग्रामीण एफआइआर तक दर्ज नहीं करवा पाते। इसके पीछे थानों की दूरी व जागरुकता की कमी वजह होती है। इसके अलावा नक्सलियों की सक्रियता के चलते भी मामले थाने तक कम पहुंच पाते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चलता-फिरता थाना खोला गया है। इससे अब पुलिस गांव-गांव खुद पहुंचेगी। मौके पर ही एफआइआर दर्ज की जाएगी। इस चलते-फिरते थाने को नाम दिया गया अंजोर रथ।

जिला मुख्यालय स्थित नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी शलभ सिन्हा व एएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अंजोर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंजोर का मतलब उजाला होता है। यह रथ एक चलित थाना है, जो जिले के विभिन्न इलाकों में जाएगा।

खासकर ग्रामीण इलाके, जो नक्सल प्रभावित हैं। रथ के साथ चल रही टीम ग्रामीणों को यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी देगी। नक्सलवाद को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में यह रथ काफी कारगर साबित होगा। इस रथ के माध्यम से पुलिस अब ग्रामीणों तक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *