चौरई बाईपास में पैसेंजर बस टायर फटने की वजह से बस में लगी आग,पैसेंजर सुरक्षित

चौरई बाईपास में पैसेंजर बस टायर फटने की वजह से बस में लगी आग,पैसेंजर सुरक्षित

छिंदवाड़ा में आज सुबह चौरई चांद बाईपास के पास पैसेंजर बस का टायर फटने की वजह से बस में आग लग गई। चौरई टी आई के मुताबिक बस का टायर फटने की वजह से सभी पैसेंजर बस से उतर गए थे।
बस जबलपुर से छिंदवाड़ा की तरफ आते हुए चौरई चांद बाईपास पर हादसे का शिकार हुई है।चौरई पुलिस के मुताबिक छिन्दवाड़ा से जबलपुर जा रही बस क्रमांक MP28 P1369 SMT ट्रेवल्स में चौरई बायपास पर टायर फटने के बाद आग लग गयी।फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर है आग बुझाई जा रही है।छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी ट्रेवल्स की  बताया जा रहा है कि बस का पिछला टायर फूट जाने के कारण निकली चिंगारी के कारण आग लगी थी. बस में अधिकांश स्टूडेंट्स थे, जो परीक्षा देने जबलपुर जा रहे थे. जो सभी सुरक्षित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *