चोर गिरोह ने बंदूक की नोक पर लूटे नगदी और जेवर

कोरिया
घटना कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र की है. मंगलवार देर रात 5 नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर डकईपारा ग्राम में किराना व्यापारी अरविंद साहू के घर को लुटेरों ने निशाना बनाया. व्यापारी के पूरे परिवार को हथियार दिखाकर कब्जे में लिया और लगभग पौने 3 लाख लूट ले गए. मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के किनारे स्थित किराना व्यवसाई के घर में मंगलवार आधी रात को लगभग 5 नकाबपोश डकैत घुस गए. इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद व्यापारी समेत उसकी पत्नी और बच्चों को बंधक बना लिया.

लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक अज्ञात नकाबपोशों ने घर में रखे 82 हजार नगद समेत पौने तीन लाख की ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो गए. वारदात के समय घर के सभी सदस्यों को नकाबपोशों ने एक कमरे में बंधक बनाए रखा था ,जबकि जाते समय छत के दरवाजे से निकल कर फरार हो गए. बता दें कि बीते दो महीने में लगातार यह पांचवी घटना है और अभी तक पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *