चेन्नै को जल संकट से राहत देने वेल्लोर से पहुंची पानी की पहली ट्रेन

वेल्लोर
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै पिछले काफी समय से जल संकट से जूझ रही है। शहर की मदद को वेल्लोर के जोलारपेट से एक ट्रेन पानी लेकर पहुंची है। चेन्नै में 700 मीटर की पाइपलाइन तैयार की गई है जो पानी इस ट्रेन से लेकर किलपॉक वॉटर वर्क्स के पास पहुंचाएगी। वहां से ट्रीटमेंट के बाद पानी को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

इस गाड़ी के हर वैगन में दो आउटलेट हैं जो मेट्रोवॉटर पाइपलाइन से जोड़े जाएंगे। रेलवे ट्रेक के साथ चलने वाली पाइपलाइन से पानी किलपॉक पहुंचाया जाएगा। माना जा रहा है कि अगर जलसंकट की मौजूदा स्थिति बनी रही तो जोलारपेट से 6 महीने तक पानी लाया जाएगा।

केरल से भी पानी की मदद
मेट्रोवॉटर फिलहाल 525 मिलियन लीटर पानी हर दिन सप्लाइ करता है जबकि शहर की जरूरत 850 मिलियन लीटर की है। जल संकट के बाद दबाव बढ़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री ई पलनिसामी ने केरल से हर दिन दो मिलियन लीटर पानी भेजने का आग्रह किया था। साथ ही जोलारपेट से चेन्नै हर दिन 10 मिलियन लीटर पानी भेजने का फैसला किया था। सीएम ने खराब मॉनसून और सूखे के हालात को जल संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *