चेन्नईयिन एफसी की कोशिश एएफसी कप में पहली जीत दर्ज करने पर

अहमदाबाद
चेन्नईयिन एफसी की टीम जब बुधवार को यहां एएफसी कप में अपने दूसरे ग्रुप मैच में नेपाल की टीम मनांग मार्शयांगडी से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें एकजुट होकर प्रदर्शन करने पर लगी होगी। चेन्नईयिन ने 2017-18 इंडियन सुपर लीग खिताब जीता था लेकिन हाल में समाप्त हुए सत्र में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम तालिका में निचले स्थान पर रही। हालांकि टीम ने इसकी थोड़ी भरपायी करते हुए सुपर कप में दूसरा स्थान हासिल किया।  चेन्नई की टीम 13 अप्रैल को हुए सुपर कप फाइनल में एफसी गोवा से 1-2 से हार गयी लेकिन अब टीम इस निराशा को भुलाकर नेपाल लीग चैम्पियन के खिलाफ यहां एएफसी कप में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। जान ग्रेगरी की टीम को बुधवार को जीत की दरकार है क्योंकि टीम ने तीन अप्रैल को यहां हुए एएफसी ग्रुप ई के शुरूआती मैच में भारतीय प्रतिद्वंद्वी क्लब मिनरवा पंजाब के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था। चेन्नई के पास पूरी तरह से फिट टीम है क्योंकि आईएसएल के दौरान ज्यादातर समय चोटिल रहे जेरी लालरिनजुआला और धनपाल गणेश ने सुपर कप के दौरान कुछ मिनट मैदान पर बिताये थे। ग्रेगरी ने कहा कि हम निश्चित रूप से सुपर कप फाइनल में मिली हार की निराशा के बाद इस मैच में खेलेंगे। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम मनांग मार्शयांगडी के खिलाफ एएफसी कप मैच में पूरी तरह से ध्यान लगाये हैं। एएफसी कप में खेलना चेन्नई और देश के लिये बड़ा मौका है। यह मुश्किल मुकाबला होगा लेकिन हम इसके लिये तैयार हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *