पीएफआई को कहां से मिल रहा पैसा, हो रही है इसकी जांच

  लखनऊ
सीएए के विरोध में यूपी में हुए हिंसक प्रदर्शनों में पीएफआई की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय के तहत आने वाला विभाग एफसीआरए पीएफआई के फंडिंग की जांच कर रहा है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक अभी जांच पूरी नहीं हुई है। जांच चल रही है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद इस संगठन पर बैन लग सकता है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पीएफआई की भूमिका की जांच के लिए कई राज्यों से रिपोर्ट आई है। लखनऊ और मेरठ में ऐक्ट के विरोध में हुई हिंसा में पीएफआई से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है। इस मामले में यूपी में पीएफआई के कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसके अलावा कर्नाटक, असम सहित कई और राज्यों से पीएफआई को बैन करने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिली है।

पीएफआई की जांच गृह मंत्रालय के साथ साथ कई केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। ईडी ने भी पीएफआई से जुड़े बैंक खातों की जानकारी भी बैंकों से मांगी गई है। दिल्ली में भी हुए दंगों में पीएफआई की भूमिका की जांच की जा रही है। एनआईए पहले से ही पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *