चित्रकोट में नामांकन के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

रायपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के चलते बस्तर और सुकमा में चुनाव आचार संहिता प्रभावशील रहेगा। यहां कुल मिलाकर 229 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें से 213 मतदान केन्द्र बस्तर और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में हैं। यहां नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है

साहू ने यह भी बताया कि पांच संगवारी मतदान केन्द्र (महिला मतदान केन्द्र), 8 आदर्श मतदान केन्द्र और 1 मतदान केन्द्र दिव्यांग शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा। निर्वाचन में ईवीएम मशीन के साथ-साथ वीवी पेट का उपयोग किया जाएगा। बताया गया कि कोई भी मंत्री निर्वाचन कार्य से चित्रकोट का भ्रमण करता है, तो शासकीय कर्मचारी और अधिकारी उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। सोमवार 23 तारीख को विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही साथ नामांकन दाखिले का काम शुरू होगा। साहू ने बताया कि 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। तीन अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।  ईवीएम और वीवीपेट का उपयोग होगा। चित्रकोट में 79218 पुरूष, 88503 महिला, 1 तृतीय लिंग मतदाता हैं, कुल 167722 मतदाता वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *