चार महीने बाद बयान देने एडह पहुंचे कुठियाला

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्टÑीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय (एमसीयू) के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला आज ईओडब्ल्यू बयान देने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनके वकील भी थे। वे आज सुबह करीब साढ़े दस बजे ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंच गए थे, लेकिन उस वक्त अफसर यहां पर नहीं पहुंचे थे। इसके चलते वे कुछ देर यहां पर बैठे इसके बाद वे वापस चले गए। इसके बाद वे दोबारा फिर से यहां पर आए। उनके आने की सूचना मिलते ही अफसर यहां पर आए। उन्होंने अपने वकील के साथ बैठकर बयान दिए।  गौरतलब है कि एमसीयू में भर्ती और अन्य आर्थिक अनियमितताओं को लेकर कुठियाला सहित बीस लोगों पर 15 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस देकर बयान के लिए बुलाया था, लेकिन वे बयान देने के लिए यहां पर नहीं आए थे।  इस बीच ईओडब्ल्यू की टीम उनकी तलाश में हरियाणा सहित कई जगहों पर गई थी। इस दौरान भी वे नहीं मिले। ईओडब्ल्यू उनकी संपत्ति कुर्क करने के  लिए कोर्ट पहुंच गई थी। इसी दौरान कुठियाला जमानत के लिए हाईकोर्ट गए थे। इधर, कुठियाला से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने सौ से ज्यादा सवाल तैयार हैं। उनसे लंबी पूछताछ की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *