चार-पांच लोगों के हाथों मेंं गिरवी है प्रदेश भाजपा – बेलचंदन

रायपुर
दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने पार्टी छोडऩे के बाद पहली बार मंगलवार को चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को चार-पांच लोगों के हाथों में गिरवी रख दिया है। इन लोगों को पार्टी कार्यकतार्ओं की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। ऐसे में पार्टी छोडऩा ही उचित  समझा। बेलचंदन ने कांग्रेस शामिल होने पर फिलहाल फैसला समर्थकों पर छोड़ दिया है।

चुनाव में उनकी प्रबल दावेदारी थी। लेकिन दुर्ग जिले के एक महिला नेत्री व संगठन के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी के चलते उनको किनारे कर दिया गया था। तब से वे पार्टी लाइन से खफा चल रहे थे। पार्टी छोड?े के बाद खुलकर बोलते हुए बेलचंदन ने यहां तक कह दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी न जाने क्यों चुप्पी साध ली है। बेलचंदन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि 15 साल सरकारमें रहने के बाद भी कार्यकतार्ओं की कोई सुध नहीं ली। विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बावजूद इन नेताओं की अकल ठिकाने नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि पन्द्रह साल के भाजपा सरकार में प्रदेश के किसानों और सहकारिता क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उन्होंने पार्टी  छोड?ा ही बेहतर समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *