उद्धव सरकार तो अपने से गिर जाएगी: फडणवीस

मुंबई
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह केंद्र से मिली मदद को खर्च नहीं कर रही है। फडणवीस ने कहा कि हमें समझ में नहीं आता कि इस सरकार की प्राथमिकता क्या है। उद्धव जी को साहसी फैसला लेना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कोई भी महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा है बल्कि अपने बोझ के कारण यह सरकार खुद ही गिर जाएगी।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता नारायण राणे की ओर से राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग किए जाने के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया हुआ है। गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा कि सरकार स्थिर है और यह सब बीजेपी की फैलाई अफवाह है।

महाराष्ट्र की राजनीति और राज्य की गठबंधन सरकार, दोनों ही तलवार की धार पर हैं। शुरुआत से ही गठबंधन सहयोगियों के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरें आती हैं। फिर अचानक से महा विकास अघाड़ी के सदस्य कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सामने आती हैं और सब सही होने की बात कहती हैं। ताजा घटनाक्रम में कई नेताओं की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद सरकार के भविष्य पर सवाल उठने लगे। अब एनसीपी चीफ शरद पवार से लेकर गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार सुरक्षित है।

'समझ नहीं आता महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता क्या है'
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पूर्व सीएम फडणवीस ने मंगलवार को कहा, 'महाराष्ट्र सरकार केंद्र से मिली मदद को खर्च नहीं कर रही है। हमें समझ में नहीं आता कि इस सरकार की प्राथमिकता क्या है। उद्धव जी को साहसी फैसला लेना चाहिए। हम राज्य में सरकार नहीं बदलना चाहते लेकिन स्थित बहुत गंभीर है। हम स्थिति से निपटने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *