चार दिन की तेजी के बाद बहुमूल्य धातुओं में गिरावट

नयी दिल्ली
 स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और यह 40 रुपये टूटकर 33,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 60 रुपये टूटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।    कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग तथा वैश्विक दबाव की वजह से पीली धातु के दाम नीचे आए। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,294.06 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 15.74 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही है। इससे पहले पिछले चार सत्रों में सोना 570 रुपये मजबूत हुआ था।

 दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 40-40 रुपये के नुकसान से क्रमश: 33,030 और 32,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया। हालांकि, आठ ग्राम गिन्नी का दाम 25,300 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे। चांदी हाजिर 60 रुपये के नुकसान से 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 66 रुपये के लाभ से 39,766 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये टूटकर 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *