चांपा नगर का व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण विकास हम सबका दायित्व – डॉ. चरणदास महंत

जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि चांपा नगर का व्यवस्थित, गुणवत्तापूर्ण विकास हम सबका दायित्व है। उन्होंने चांपा नगर पालिका में पिछले पांच वर्षो मंे हुए विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी चांपा के विकास के और कार्य किये जाने की आवश्यकता है।

वे आज चांपा के हनुमान धारा नवनिर्मित स्वर्गीय बिसाहूदास महंत इंडोर स्टेडियम मंे 18 करोड़ 85 लाख 87 हजार रूपये के 27 विभिन्न कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. महंत ने कहा कि 8 करोड़ की लागत से राजा तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य चांपा शहर के लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने 8 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से गौरव पथ निर्माण की भी प्रशंसा की। डॉ. महंत ने आज करीब सात करोड़ की लागत से 19 कार्यो के शिलान्यास होेने पर कहा कि ये कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए ताकि इनका लाभ चांपा नगरवासियों को मिल सके। उन्होंने चांपा नगर के विभिन्न बौद्धिक वर्गाे, आम नागरिकों का आह्वान कर कहा कि वे स्वीकृत सभी कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चांपा के आम नागरिक शहर के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। डॉ. महंत ने कचरे से बिजली उत्पादन करने आवश्यक संयंत्र स्थापना की पहल करने नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होंने चांपा में हसदेव महोत्सव का शासकीयकरण और हसदेव नदी में कोरबा से बहकर आने वाले कचरांे का निष्पादन और प्रदूषित जल के शुिद्धकरण के लिए हसेदव कारीडोर निर्माण के लिए उचित प्रयास का आश्वासन दिया। इसके पूर्व डॉ. महंत के कर-कमलों द्वारा माता परमेश्वरी सामुदायिक भवन और स्वर्गीय बिसाहूदास महंत इंडोर स्टेडियम का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया। और इंडोर स्टेडियम में स्वर्गीय बिसाहूदास महंत की प्रतिमा का अनावरण किया।

चांपा नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और चांपा नगर के गत पांच वर्षो मंे किये गये विकास, निर्माण कार्यो पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 18 करोड़ 85 लाख 87 हजार रूपये के 27 विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास:- इसके पूर्व विधानसभा  अध्यक्ष  के कर-कमलों द्वारा 11 करोड़ 67 लाख 06 हजार रूपये की लागत के 8 कार्यो का लोकार्पण और 7 करोड़ 18 लाख 81 हजार रूपये के विभिन्न 19 विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया। डॉ. महंत द्वारा आज जिन कार्यो का लोकार्पण किया गया उनमें 86.75 लाख के स्वर्गीय बिसाहूदास महंत इंडोर हॉल, 89.97 लाख रूपये के लागत के माता परमेश्वरी सामुदायिक भवन, 49.97 लाख रूपये की लागत के सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सांस्कृतिक भवन, 17.05 लाख रूपये के स्वर्गीय समुंदरलाल जालान सामुदायिक भवन, 50 लाख रूपये की लागत के डे.एन.एल.पू. एलम अंतर्गत आश्रम स्थल, 9.22 लाख रूपये की लागत के तहसील कार्यालय, चांपा में छतदार चबुतरा निर्माण, 8 करोड़ 16 लाख 10 हजार रूपये की लागत के गौरव पथ और 50 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित आश्रम स्थल का लोकार्पण शामिल है।

इसी प्रकार करीब 7.19 करोड़ रूपये की लागत के 19 विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया गया। इनमें 35.92 लाख रूपये के छुईहा तालाब तक सड़क निर्माण, 43.66 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण कार्य, 46.57 लाख रूपये लागत के पी.आई.एल. रोड तक सड़क निर्माण, 10.14 लाख रूपये लागत के सड़क निर्माण कार्य, 45.89 लाख रूपये लागत के रामबांधा तालाब पेट्रोलपंप से मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य, 45.44 लाख रूपये लागत के एस.एल.आर.एम. सेंटर तक डामरीकरण, 44.23 लाख रूपये लागत के कदम चौक तक डामरीकरण, 26.41 लाख रूपये के ज्ञानगंगा स्कूल से राजमहल तक डामरीकरण, 47.14 लाख रूपये लागत के बालक रामघर तक डामरीकरण, 41.63 लाख रूपये लागत के बेरियर चौक तक डामरीकरण, 15.95 लाख रूपये लागत के राधा-कृष्ण मंदिर तक डामरीकरण, 38.31 लाख रूपये लागत के हनुमान धारा से बाउण्ड्रीवाल निर्माण और 48.05 लाख रूपये लागत के सी.सी. रोड निर्माण कार्य, 33.37 लाख रूपये लागत के फुटपाथ एवं सड़क निर्माण, 49.59 लाख रूपये लागत के फुटपाथ एवं सड़क निर्माण, 50 लाख रूपये लागत के नाली निर्माण, 44.45 लाख रूपये लागत के नाली निर्माण, 18.79 लाख रूपये लागत के पाईपलाईन का विस्तार, 33.27 लाख रूपये लागत के फुटपाथ एवं सड़क निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका अकलतरा के  अध्यक्ष खुलन सोनवानी, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष भीषम राठौर, पार्षदगण,मती रश्मि गबेल, दिनेश शर्मा, रवि पाण्डेय, शशीकांता राठौर, डॉ के.पी राठौर, मनहरण राठौर, प्रेम बाजपेयी अवशेध गुप्ता, मदन अग्रवाल सहित शहरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *