घाटी में 273 आतंकी सक्रिय, बड़े हमले का खतरा

नई दिल्ली
सुरक्षा एजैंसियों ने पिछले हफ्ते एक सूची तैयार की है, जिसके अनुसार कश्मीर में कुल 273 आतंकी सक्रिय हैं। इन आतंकियों से बड़े हमले का खतरा जताया गया है। इनमें से 158 दक्षिण कश्मीर, 96 उत्तर कश्मीर और 19 मध्य कश्मीर से हैं। 

107 विदेशी आतंकवादियों की तुलना में स्थानीय आतंकवादियों की कुल संख्या 166 है। ये आतंकवादी लश्कर-ए-तोयबा (एल.ई.टी.), हिजबुल मुजाहिद्दीन (एच.यू.एम.), जैश-ए-मोहम्मद (जे.ई.एम.) और अल बदर संगठनों से संबद्ध हैं। लश्कर-ए-तोयबा 112 आतंकियों के साथ सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन (100), जैश-ए-मोहम्मद (58) और अल बदर (3) का स्थान है। सूत्र बताते हैं कि 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 को रद्द किए जाने के बाद सीमा पार से घुसपैठ की कई सफल कोशिशें हुई हैं।  
वहीं सूत्रों के अनुसार संचार माध्यमों को बंद किए जाने के बाद से जहां एक ओर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका उन्हें आगे के लिए निर्देश नहीं दे पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसके चलते आतंकवाद रोधी अभियान में भी दिक्कतें आ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *