ग्रामीणों ने सागौन से भरी वाहन पकड़ी, सूचना देने के 12 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

दन्तेवाड़ा
 दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के दुधीरास गांव में ग्रामीणों ने जंगलों से सागौन चिरान की लकड़ी तस्करी करते हुए पकड़ा, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के 12 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे. ऐसे सुस्त रवैय्ये से विभाग अवैध तस्करी तो रोकने से रही.

दरअसल रविवार शाम 6 बजे ग्रामीणों ने सागौन से भरी कीमती इमारती लकड़ी के साथ गाड़ी को पकड़कर रखा है. घटना की खबर मीडिया रिपोर्टरों को दी गई. रिपोर्टरों ने पूरे वन अमले दन्तेवाड़ा को बारी-बारी से घटना की जानकारी दी. उसके बाद भी दन्तेवाड़ा परिक्षेत्र का कोई भी अधिकारी स्पॉट पर पकड़ने नहीं पहुंचा. पूरी रात गुजर गई. उनके नहीं आने से मौके से एक पिकअप भागने में भी सफल हो गई.

इस वक्त जो गाड़ी सागौन लकड़ी भरी खड़ी है. उसका नम्बर CG18N 3981 है, जो कि एक ऑटो वाहन थ्री वीलर है. इसी तरह से आये दिन लकड़ियां तस्करी संवेदनशील क्षेत्रों से अक्सर होते रहती है. जिसे फारेस्ट विभाग पकड़ने में असफल भी रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *