गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को फिर दी 50 लाख की मदद

नई दिल्ली

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को फिर से 50 लाख रुपये की मदद की है. गंभीर ने एक पत्र में लिखा, 'दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल से संबंधित चीजें खरीदनें के लिए फंड की जरूरत है.'

गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं दो सप्ताह पहले ही 50 लाख रुपये की मदद कर चुका हूं और अपने सांसद निधि फंड से और 50 लाख रुपये की मदद करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में मेडिकल सामान खरीदने के लिए की जाएगी. संकट की इस घड़ी में दिल्ली के नागरिकों की मदद करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है.'

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने इससे पहले अपनी दो साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान कर चुके हैं. इसके अलावा गंभीर अपने सांसद फंड से एक करोड़ रुपये की राशि कर चुके हैं. इसके अलावा उनका गौतम गंभीर फाउंडेशन भी गरीब लोगों को खाना बांट रहा है. दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक 500 मामले सामने आ चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है.

58 टेस्ट मैच और 147 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज गंभीर 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एक दिवसीय विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का अहम सदस्य रहे हैं. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में उन्होंने 122 गेंदें खेलकर 97 रन बनाए थे.

गंभीर ने 58 टेस्ट और 147 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 4154 रन और वनडे में 5238 रन दर्ज हैं. उन्होंने 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 27.41 के औसत से 932 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 11 शतक और टेस्ट में 9 शतक जड़े. गंभीर ने 251 टी-20 मैच खेले जिनमें 6402 रन बनाए और 53 अर्धशतक जड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *