गेहूं खरीदी केन्द्रों पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त, 2 प्रभारियों पर गिरी गाज

कटनी
गेहूं खरीदी केंद्रों लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरुण मसराम औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि प्रभारियों द्वारा अमानक गेहूं खरीदे जा रहा है। यहां की अबतक भारी मात्रा में ऐसा गेहूं खरीदी गया है। इस पर सहायक आयुक्त को तत्काल लापरवाह केंद्र प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इस घटनाक्रम के बाद खरीदी केन्द्रों पर हड़कंप मच गया है। 

दरअसल, प्रदेश में इन दिनों गेहूं की खरीदी में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। कभी वसूली को लेकर तो कभी अमानक गेहूं खरीदी तो कभी परिवहन को लेकर बेपरवाही के मामले सामने आ रहे है।जिसके चलते गुरुवार को ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के कई केंद्रों पर सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरुण मसराम औचक निरीक्षण करने पहुंचे और जहां उन्होंने मुरवारी और दशरमन खरीदी केंद्र में बड़ी मात्रा में अमानक स्तर का गेहूं खरीदना पाया ।जो केंद्र प्रभारी दामोदर पटेल और केंद्र प्रभारी विकास साहू  द्वारा बगैर छन्ना व पंखा लगाए किसानों से गेहूं खरीदा गया। केंद्र प्रभारी द्वारा बड़ती मात्रा में ऐसा गेहूं खरीदा गया है।इसके बाद  सहायक आयुक्त ने समिति प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि लापरवाह  केंद्र प्रभारियों को तत्काल हटाया जाए।

वही उन्होने समिति प्रबंधक रवि तिवारी को निगरानी कर गेहूं साफ कराकर परिवहन कराने के निर्देश दिए। आगामी चलने वाली खरीदी में विशेष निगरानी कर खरीदी कराए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *