CM कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती…तो एक दिन भी नहीं चलने दूंगा आपकी सरकार

भोपाल
 प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर सरकार बताते हुए बार बार गिराने की धमकी देने वाले विपक्षी नेता कुछ दिनों से खामोश हैं| लेकिन नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर बड़ी चुनौती दे डाली है| उन्होंने सीएम कमलनाथ को सीधे चुनौती देते हुए खुले मंच से कहा आप 229 विधान सभा क्षेत्रों से कुछ भी ले जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ेगा| लेकिन अगर आपने रहली विधानसभा को टच भी किया तो आपकी सरकार एक दिन भी नहीं चलने दूंगा| गोपाल भार्गव के इस बयान पर मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है|

दरअसल, मामला गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में एक हॉर्टीकल्चर कॉलेज की मंजूरी का है| शिवराज सरकार में मंत्री रहते उन्होंने रहली के लिए हॉर्टीकल्चर कॉलेज मंज़ूर कराया था| अब गोपाल भार्गव का कहना है, सीएम कमलनाथ उद्यानिकी कॉलेज भी रहली से हटाकर छिंदवाड़ा ले जाना चाहते हैं| भार्गव रहली में एक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और मंच से बोल रहे थे| उन्होंने सीएम चेतावनी देते हुए कहा आप 229 विधान सभा क्षेत्रों से कुछ भी ले जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ेगा| लेकिन अगर आपने रहली विधानसभा को टच भी किया तो आपकी सरकार एक दिन भी नहीं चलने दूंगा|

भरगांव ने कहा मैंने सीएम से बातचीत कर निवेदन किया भी किया है कि बाकी विधान सभा क्षेत्रों में से चाहे जो ले जाओ, चाहो तो सब कुछ ले जाओ,लेकिन रहली को छोड़ देना, रहली मेरे खून पसीने की मेहनत है, उसके विकास के लिए ही हॉर्टीकल्चर कॉलेज मंजूर कराया है, इसलिए मेरे इलाके में छेड़छाड़ स्वीकार नहीं होगी|

पीसी शर्मा ने बोला हमला

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर निशाना साधते हुए कहा कि भार्गव का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है| वे पूरे प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष हैं ना कि अकेले रहली विधानसभा क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष हैं| उन्होंने कहा कि आप पूरे प्रदेश के विकास के बारे में सोचें, कोई बात हो कोई बात मुद्दा हो सीएम समाधान करते हैं, हर समस्या को सुनते हैं, हर समस्या का समाधान करते हैं| इस तरह का बयान नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता है. सीएम के लिए जितना छिंदवाड़ा महत्वपूर्ण है उतना ही रहली विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *