गुमला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 2 माओवादी ढेर

 
गुमला

झारखंड के गुमला में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार तड़के गुमला में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो माओवादियों को मार गिराया। घटनास्थल से 2 एके-47 राइफल भी मिले हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वहां कुछ माओवादियों के छिपे होने की आशंका है। 
 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में कुछ माओवादी छिपे हुए हैं। ये लोग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इलाके की घेराबंदी कर इन माओवादियों को रुकने को कहा गया। जवाब में इन माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो माओवादी ढेर हो गए। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

पिछले महीने ही नक्‍सल प्रभावित झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में 5 नक्‍सलियों को मार गिराया था। घटनास्थल से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और अन्‍य सामान मिले थे। बता दें कि झारखंड के 19 जिले उग्रवाद प्रभावित हैं और अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 13 है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *