गुजरात में कोरोना से एक और मौत, अब तक 13 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4400 से ज्यादा हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 325 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 891 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 52 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.
नोएडा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस
नोएडा में कोरोना वायरस के एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. संक्रमित मरीज दिल्ली में एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था. यहां पर अब तक 59 लोग महामारी से संक्रमित हैं.
गुजरात में एक और मौत
गुजरात में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पाटन में हुई है. राज्य में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है .
लॉकडाउन का पालन करें लोग: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक स्टडी आई है जिसमें कहा गया है एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है.अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है, इसलिए लॉकडाउन का पालन करें. कई जगहों पर निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया तो फायदा भी नजर आया है. जैसे कि नोएडा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *