गुजरात में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा भव्‍य मंदिर, 100 मीटर होगी ऊंचाई

गांधीनगर
गुजरात उमैया धाम में 1 हजार करोड़ की लागत से 100 मीटर ऊंचा भव्‍य मंदिर बनने जा रहा है। पाटीदारों के इस विशाल मंदिर का नाम विश्‍व उमैया धाम होगा। इसी साल मंदिर का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और अगले साल फरवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए 26 फरवरी 2020 को एक धर्म संसद का आयोजन किया गया है जिसमें हिंदू, जैन, बौद्ध और सिख धर्म के धर्माचार्य हिस्‍सा लेंगे।

इस मंदिर को बना रही है विश्‍व उमैया फाउंडेशन ने कहा कि दानदाताओं ने पहले ही 375 करोड़ रुपये दान देने का वादा किया है और इसमें से 100 करोड़ रुपये मिल भी गए हैं। फाउंडेशन के समन्‍वयक आरपी पटेल ने कहा, '29 फरवरी को करीब एक लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें देश और विदेश से भक्‍त शामिल होंगे। मंदिर और उसके परिसर का निर्माण कार्य 5 साल में पूरा हो जाएगा।'

पटेल ने कहा, 'फाउंडेशन को 375 करोड़ रुपये के दान की पुष्टि हो गई है और 100 करोड़ रुपये मिल भी गए हैं। इस पूरी परियोजना की लागत करीब 1 हजार करोड़ रुपये है। दुनियाभर के भक्‍त दान भेज रहे हैं। हमने फैसला किया है कि मंदिर के निर्माण शुभारंभ होने के दौरान सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा क्‍योंकि यह केवल पाटीदारों का मंदिर नहीं बल्कि जगत जननी का मंदिर है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *