रजत शर्मा ने DDCA के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ डीडीसीए में चलना संभव नहीं है, जिससे मैं किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं.'

गौरतलब है कि जुलाई 2018 में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 मतों से हराकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष बने थे. रजत शर्मा के इस्तीफे की जानकारी DDCA ने ट्विटर पर दी है. बता दें कि रजत शर्मा ने अध्यक्ष रहते दिल्ली के फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंजूरी मिली. दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पत्रकार अरुण जेटली अच्छे मित्र थे.

रजत शर्मा ने इस्तीफा देते हुए DDCA मेम्बर्स से कहा, 'जब से आपने मुझे DDCA का अध्यक्ष चुना है, मैंने लगातार आपसे संवाद जारी रखा है. मैं समय-समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूं. मैंने DDCA को बेहतर बनाने के लिए, प्रोफेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उसके बारे में आपको बताया है.'

रजत शर्मा ने कहा, 'मैंने आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी. यहां काम करना आसान नहीं था, लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताकत दी. आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है और अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *