गुजरात ने 35 साल पहले चुना था आखिरी मुस्लिम सांसद

अहमदाबाद
गुजरात ने आखिरी बार जिस मुस्लिम सांसद को लोकसभा भेजा था, वह कांग्रेस के अहमद पटेल थे। अहमद पटेल इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर में 1984 में यहां से जीते थे। हालांकि 1989 के चुनाव में वह भरुच सीट बीजेपी के चंदू देशमुख के हाथों हार गए। उसके बाद से आज तक कई लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, मगर गुजरात से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार निर्वाचित होकर लोकसभा नहीं पहुंचा।

राज्य की कुल आबादी का 9.5 फीसदी मुसलमान हैं। साल 1962 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में गुजरात के बनासकांठा से जोहरा चावड़ा चुनी गईं, उसके बाद 1977 के चुनाव में दो मुस्लिम उम्मीदवार अहमद पटेल (भरुच) और एहसान जाफरी (अहमदाबाद) लोकसभा पहुंचे। 1977 के चुनाव में पहली और आखिरी बार सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद (2) लोकसभा पहुंचे।

बीजेपी ने कभी मुस्लिम उम्मीदवार ही नहीं उतारा
2014 के चुनावों तक का इतिहास देखें तो राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस ने महज 15 मुस्लिम कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा था, बीजेपी ने तो एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को कभी टिकट ही नहीं दिया। इस बार भी कांग्रेस ने सिर्फ एक मुस्लिम कैंडिडेट को भरुच से टिकट दिया है।

भरुच सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम
भरुच सीट पर मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है। यहां 15.64 लाख वोटर्स में से 22 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। जनजातीय वोटर्स की संख्या 31 फीसदी है। अहमदाबाद (पश्चिम) पर 25 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। गांधीनगर में स्थित जुहापुरा इलाका सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला इलाका है, जहां मुस्लिम आबादी 4 लाख से भी ज्यादा है। इस बार गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में हैं।

कांग्रेस से सिर्फ अहमद पटेल ही तीन बार चुने गए
कांग्रेस ने 1962 से उतारे तो 8 मुस्लिम उम्मीदवार हैं, मगर इनमें से सिर्फ अहमद पटेल ही 1977, 1982 और 1984 में जीतने में सफल रहे। सेंटर ऑफ सोशल स्टडीज की किरन देसाई ने कहा, 'गुजरात में मुस्लिम सामाजिक ही नहीं बल्कि राजनीतिक तौर पर भी पिछड़े हुए हैं। 2002 के दंगों के बाद यह स्थिति और गंभीर हुई है।' कांग्रेस ने 1989 के बाद से सिर्फ सात मुस्लिम उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है।

गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा, 'हमारी पार्टी जीतने की क्षमता पर ध्यान देती है, इसके अलावा स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार की पकड़ जैसे मानकों के आधार पर टिकट दिया जाता है।' कांग्रेस के मनीष दोषी ने कहा, 'गुजरात विधानसभा में हमारे 3 मुस्लिम विधायक हैं, हमने पहले भी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है मगर उनमें से कोई जीत नहीं सका।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *