गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक कर बाल संप्रेक्षण गृह से 3 किशोर फरार

मुरैना
नीमच जेल से फरार कैदियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बल बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया है| मुरैना जिला मुख्यालय स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर पुलिस गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार हो गए हैं। तीनों फरार बाल आरोपी भिंड जिले के निवासी है, पूर्व में भी यहां बाल संप्रेक्षण गृह से कई बाल आरोपी फरार हो चुके है| पुलिस तलाश में जुट गई है|

जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार मुरैना बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बाल आरोपी प्रहरी पर हमला कर उसकी आंखों में मिर्ची डालकर मध्यरात्रि को फरार हो गए ।तीनों बाल व्यवचारी हत्या के प्रयास व एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत सजा काट रहे थे ।  भिंड के यह तीनों किशोर हत्या, हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न की धाराओं में यहां रखे गए थे। कल देर शाम खाना खाने के बाद तीनों किशोर संप्रेक्षण गृह के आंगन में प्रतिदिन की तरह ही घूम रहे थे। तभी पूर्व नियोजित योजना को अंजाम देने के लिये एक किशोर पुलिस सशस्त्र गार्ड के पास आया और उसने मिर्ची पाउडर गार्ड की आंखों में झोंक दिया। इसके बाद तीनों मुख्यद्वार की कुन्दी खोलकर फरार हो गए।

 मध्यरात्रि को तीनों बाल आरोपी रात को पानी के केम्पर के गेट पर बहाने आये थे| उन्होंने पहले तो कूलर के नीचे रखी ईटों से ताला तोड़ने की कोशिश की फिर ताला नही टूटा तो तीनों ने मिलकर गेटमेन पर हमला कर धक्का देखकर गेट खोल दिया और गेट आगे से बंद कर दिया ओर वहां से फरार हो गए । घटना के बाद से पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *